SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Long Island City

    -0.79°C

    Stormy
    4.12 km/h
    60%
    0.2h

    Latest

    डीआरआई ने पकड़ी एक करोड़ की प्रतिबंधित कोरियन सिगरेट

    गोरखपुर में बुधवार को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कोरियन सिगरेट के साथ आरोपी तस्कर को अरेस्ट कर लिया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रिंग रोड पर घेराबंदी कर अवैध सिगरेट से लदी ट्रक जब्त की। DRI सूत्रों के मुताबिक आरोपी तस्कर प्रतिबंधित कोरियन सिगरेट की खेप गुवाहाटी से दिल्ली ले जा रहा था। बुधवार को टीम ने गोरखपुर के बॉर्डर में प्रवेश करते ही उसे दबोच लिया। आरोपी को कस्टडी में लेने के बाद DRI टीम गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है

    महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट पर मिलेंगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज

    गोरखपुर: गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट को नया स्वरुप देने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को टर्मिनल भवन में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग हुई। अध्यक्षता करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि 11 सौ करोड़ के बजट से एयरपोर्ट को मॉर्डन बनाया जाएगा। महायोगी गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट से न सिर्फ देश के प्रमुख शहरों बल्कि दुबई, बैंकॉक और सऊदी अरब जैसे देशों की अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी शुरु की जाएंगी। सदर सांसद ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर 12 जिलों के साथ ही बिहार और नेपाल के यात्रियों की भी निर्भरता है। उन्होंने नए एयरपोर्ट में 2500 क्षमता की टर्मिनल बिल्डिंग, MES स्ट्रक्चर्स रीलोकेशन, एप्रन एक्सटेंशन जैसे कार्यों का प्रस्ताव रखा। इसके डेवलप हो जाने के बाद यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलने लगेंगी। एडवाइजरी कमेटी के मेंबर आलोक कुमार अग्रवाल ने देहरादून, पुणे और चेन्नई समेत अन्य शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नई फ्लाइट्स शुरु हो जाने से गोरखपुर व आस- पास के स्टूडेंट्स और पेशेंट्स को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।  इन शहरों के लिए शुरु होगी नई उड़ान  गोरखपुर से जम्मू, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, गोवा, अहमदाबाद, चेन्नई और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ही दुबई, बैंकॉक, सऊदी अरब और नेपाल की नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी शुरु होंगी। सांसद रवि किशन ने इसके लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों, डीजीसीए और निजी एयरलाइंस के अधिकारियों से समन्वयन बनाने की बात कही।    24 घंटे होगा संचालन  मीटिंग के दौरान सदर सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट की तकनीकी क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए ILS (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) को कैट-3 लेवल का बनाया जाएगा। नए एयरपोर्ट को 24 घंटे सातों दिन ऑपरेट किया जाएगा। इसके लिए एयरफोर्स से जरुरी अनुमति ली जाएगी।  लगता है जेल में घुस रहे मीटिंग में सदर सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल में प्राथमिकता के आधार पर गीता प्रेस का स्टॉल स्थापित किया जाए। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ की मूर्ति स्थापित करने की भी मांग की। एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर को निर्देश देते हुए सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट के मेन गेट को बेहतर संरचना दी जाए, अभी यहां से एंट्री लेने पर लगता है कि जेल में घुस रहे हैं। सांसद ने यात्री शेड, पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने और LED स्क्रीन पर रोड साइड में फ्लाइट की स्थिति डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।  ये लोग रहे मौजूद  एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में मेंबर मनीष सिंह, प्रतिनिधि शांतनु सराफ, एडीएम सीटी अंजनी कुमार सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर आरके पराशर, सहायक महाप्रबंधक संचार/प्रचालन प्रभारी विजय कौशल, सभी एयरलाइंस के अधिकारी और एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर मौजूद रहे।

    AAP का कांग्रेस पर आरोप:2025 दिल्ली चुनाव जीतने के लिए नहीं, भाजपा को जिताने के लिए लड़ा

    आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खुद जीतने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीताने और आम आदमी पार्टी को हराने के मकसद से चुनाव लड़ा। पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत अब देश की जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के हालिया इंटरव्यू से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने चुनावी रणनीति केवल AAP को हराने के लिए बनाई थी। 1984 के दंगों से भी ज्यादा घिनौना चेहरा भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिल्ली की प्रत्येक सीट पर AAP नेताओं को हराने के लिए अलग-अलग रणनीतियां बनाईं, जबकि भाजपा उम्मीदवारों को हराने की कोई योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने इसे कांग्रेस का “1984 के दंगों से भी ज्यादा घिनौना चेहरा” करार दिया। AAP नेता ने कांग्रेस को मिले चुनावी चंदे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस चुनाव में 46 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें से 44 करोड़ नकद चंदा दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ₹2000 से अधिक का नकद चंदा लेना गैरकानूनी है, लेकिन कांग्रेस ने इतने बड़े स्तर पर बिना किसी कैंपेन के नकद चंदा कैसे जुटा लिया, यह बड़ा सवाल है। कांग्रेस को मिले चंदे पर पीएम चुप सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब AAP को चेक से एक करोड़ का चंदा मिला था तो पीएम ने इसे मुद्दा बनाया, लेकिन कांग्रेस को नकद मिले 44 करोड़ पर भाजपा पूरी तरह चुप है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली में गरीबों की झुग्गियां और रोजगार उजाड़ने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कांग्रेस समर्थक बुद्धिजीवियों से सवाल किया कि अब समय आ गया है वे सोचें कि कांग्रेस वास्तव में देश और लोकतंत्र के साथ क्या कर रही है।

    GST: 12 और 28 परसेंट के स्लैब खत्म, अब गुड्स एंड सर्विसेज पर केवल 5 व 18 परसेंट जीएसटी चुकाना होगा।

    GST: 12 और 28 परसेंट के स्लैब खत्म, अब गुड्स एंड सर्विसेज पर केवल 5 व 18 परसेंट जीएसटी चुकाना होगा। आम- आदमी की जरूरत के ज्यादातर सामान होंगे सस्ते। 22 सितंबर को मोदी सरकार पूरे देश में सिंपल एंड कंज्यूमर फ्रेंडली टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है।    ये सामान होंगे सस्ते: कपड़े, जूते, स्वास्थ्य बीमा, जीवन रक्षक दवाएं, फूड इंग्रेडिएंट्स, ड्राई फ्रूट्स, अचार, मुरब्बा, चटनी, घी, मक्खन, स्नैक्स, ऑटोमोबाइल, AC, रिफ्रेजरेटर, ट्रैक्टर, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, साबुन, कुछ मोबाइल, कुछ कंप्यूटर, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, गीजर, वाटर फिल्टर (RO), इलेक्ट्रॉनिक आयरन, वैक्यूम क्लीनर, साइकिल, बर्तन, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, ग्लोब, नक्शे, सीमेंट, ब्यूटी प्रोडक्ट, चॉकलेट, टीवी, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर, निजी विमान, प्रोटीन कॉन्सेंट्रेट, चीनी सिरप, कॉफी कॉन्सेंट्रेट, प्लास्टिक प्रोडक्ट, रबर टायर, एल्युमिनियम फॉयल, टेम्पर्ड ग्लास, प्रिंटर, रेजर, मैनिक्योर किट, डेंटल फ्लॉस आदि।

    अभय चौटाला के फॉर्म हाउस में रहेंगे जगदीप धनखड़:इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास खाली किया; विपक्ष ने हाउस अरेस्ट बताया था

    देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में रहेंगे। सोमवार शाम 6 बजे धनखड़ ने अचानक इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास छोड़ दिया। इस बारे में अभय चौटाला ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ही धनखड़ से पुराने रिश्तों का हवाला देते हुए उनके घर में रहने की रिक्वेस्ट की थी। जिसे उन्होंने मान लिया। धनखड़ ने 21 जुलाई को पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। तब से वे सार्वजनिक कहीं नजर नहीं आए। इस दौरान विपक्ष ने हाउस अरेस्ट जैसे कई आरोप लगाए। हालांकि सरकार ने इनसे इनकार किया। धनखड़ अब तक संसद भवन के पास उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। उन्होंने 10 जुलाई को एक कार्यक्रम में कहा था, 'ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त, 2027 में रिटायर हो जाऊंगा।' धनखड़ के अभय चौटाला के फार्म हाउस में शिफ्ट होने बाद अभय चौटाला ने कहा- जगदीप धनखड़ शाम करीब 6 बजे हमारे आवास में शिफ्ट हुए हैं। यह घर जगदीप धनखड़ का ही टाइप-8 बंगला मिलने तक फॉर्म हाउस में रहेंगे धनखड़ अभय चौटाला के फार्म हाउस में तब तक रहेंगे, जब तक उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला आवंटित नहीं कर दिया जाता, जिसके वे पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते हकदार हैं। धनखड़ के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, टेबल टेनिस खेल रहे हैं और योग का अभ्यास कर रहे हैं। नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है। इसमें एनडीए के महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। 2 दिन पहले पेंशन के लिए आवेदन किया था पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 30 अगस्त को पूर्व विधायक के नाते मिलने वाली पेंशन के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में फिर से आवेदन किया है। धनखड़ 1993 से 1998 तक किशनगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे। पूर्व विधायक के तौर पर उन्हें जुलाई 2019 तक पेंशन मिल रही थी। जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद पेंशन बंद हो गई थी। हाल में 2 मौकों पर चौटाला परिवार के करीब दिखे धनखड़... धनखड़ के इस्तीफे के बाद चौटाला ने यह पोस्ट किया था जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अभय चौटाला ने 22 जुलाई को पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ताऊ की राह पर। अभय चौटाला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'चौधरी देवीलाल, जिन्हें जनता प्यार से ताऊ कहती थी, ने 1989 में प्रधानमंत्री बनने का सुनहरा अवसर ठुकरा कर देश को चौंका दिया था। उनके लिए सत्ता नहीं, जनता की सेवा और सिद्धांत ज्यादा महत्वपूर्ण थे। उन्होंने अपने जीवन भर "सेवा ही धर्म" को अपना मार्ग बनाया।' उन्होंने आगे लिखा- आज जब जगदीप धनखड़ जैसे कर्मठ नेता ने अपने स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सलाह को प्राथमिकता देते हुए उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया, तो यह स्पष्ट होता है कि वह केवल पद के भूखे नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ और सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ हैं। धनखड़ का यह निर्णय न केवल उनके व्यक्तिगत चरित्र को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि वह ताऊ देवीलाल की राजनीतिक विरासत के सच्चे अनुयायी हैं। धनखड़ जिन अभय चौटाला के फार्म हाउस में शिफ्ट हुए हैं, वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे हैं और पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के पौत्र हैं। ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद करीब 5 महीने पहले अभय चौटाला हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। इस्तीफे के 15 महीने बाद खाली करना था बंगला जगदीप धनखड़ को पद से इस्तीफा देने के 15 महीने बाद सरकारी आवास छोड़ना था, लेकिन उन्होंने 41 दिन बाद ही आवास खाली कर दिया। धनखड़ पिछले साल अप्रैल में संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे। उपराष्ट्रपति के आवास और कार्यालय वाले वीपी एन्क्लेव का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। लगभग 15 महीने तक वीपी एन्क्लेव में रहने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति को इसे छोड़ना था। इसके बाद धनखड़ को लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप VIII बंगला दिया जाना था। टाइप VIII बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है। उपराष्ट्रपति रहते धनखड़ के चर्चित बयान धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति, जिनके खिलाफ महाभियोग लाया गया था देश में 72 साल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में धनखड़ पहले ऐसे राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति रहे, जिनके खिलाफ दिसंबर 2024 में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था। बाद में तकनीकी कारणों से प्रस्ताव खारिज हो गया था। विपक्ष धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाता रहा था। विपक्ष का दावा था कि वह सिर्फ विपक्ष की आवाज और उनके सांसदों की ओर से उठाए गए सवालों को दबाते हैं। धनखड़ के पिछले कार्यकाल को देखें तो कई अहम पदों पर रहे, लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा होते नहीं देख पाए। एक बार विधायक के तौर पर उनके 5 साल एकमात्र अपवाद है।

    वनडे मैच में बन गए 658 रन, बल्लेबाजों ने लगा दीं 87 बाउंड्री; नहीं देखा होगा ऐसा ब्लॉकबस्टर मैच

    New Zealand vs South Africa ODI: वनडे क्रिकेट का ब्लॉकबस्टर शो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में देखने को मिला. इस मैच में चौके-छ्क्कों की बारिश हुई. साउथ अफ्रीका की ए टीम के प्लेयर जॉर्डन हरमन (Jordan Hermann) और न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ी डेल फिलिप्स (Dale Phillips) ने शानदार सेंचुरी ठोकी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस मैच में कुल मिलाकर 650 से ज्यादा रन बन गए. ये ODI दोनों देशों की ए टीमों के बीच खेला गया. जॉर्डन हरमन ने खेली तूफानी पारी साउथ अफ्रीका की ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस टीम का पहला विकेट 13 रन भी गिर गया, लेकिन फिर रिवाल्डो मूनसामी और जॉर्डन हरमन ने पारी को संभाला. रिवाल्डो ने 88 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. वहीं जॉर्डन हरमन 153 गेंदों में 186 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तूफानी पारी में जॉर्डन ने 26 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोते हुए बोर्ड पर 348 रन लगा दिए. साउथ अफ्रीका ए की पारी में 43 चौके और 5 छक्के लगे. डेल फिलिप्स ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत न्यूजीलैंड की ए टीम जब बल्लेबाजी करने आई, तब बिना खाता खुले ही पहला विकेट गिर गया और साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया. लेकिन डेल फिलिप्स और जो कार्टर ने विपक्षी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डेल फिलिप्स ने 109 गेंदों में 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 18 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं कार्टर 48 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. मैच में खराब रोशनी की वजह से न्यूजीलैंड ए के सामने लक्ष्य बदला और इस टीम को 45 ओवर में 293 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन तब तक ये टीम 45 ओवर में 310 रन बना चुकी थी. इस वजह से न्यूजीलैंड ए को 18 रनों से मैच में जीत मिल गई. न्यूजीलैंड की पारी में 39 बाउंड्री लगीं. खराब रोशनी की वजह से मैच को पांच ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की ए टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी. साउथ अफ्रीका ए ने न्यूजीलैंड ए से इन तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. 🚨 MATCH RESULT 🚨The third and final One Day match ends due to bad light, with New Zealand 'A' claiming victory by 18 runs (DLS). ⚡️South Africa 'A' takes the series 2-1 after a strong all-round showing. 🇿🇦🔥#WozaNawe pic.twitter.com/yv7B8ihnz5 — Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 3, 2025 यह भी पढ़ें भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, कब और कैसे खरीदें? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

    एमएस धोनी क्रिकेट छोड़ इस खेल का उठा रहे लुत्फ, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

    एमएस धोनी पिछले दिनों IPL से रिटायरमेंट रूमर्स के कारण चर्चा में बने रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन आने में अभी करीब 7 महीने बाकी हैं, लेकिन उससे पहले धोनी को यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल मैच का लुत्फ उठाते देखा गया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज का क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे.    वायरल वीडियो में एमएस धोनी को हितेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन के साथ देखा गया है. हितेश ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी इस समय यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं, इसी बीच उन्होंने यूएस ओपन का क्वार्टरफाइनल मैच देखने का समय निकाला. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोंविच ने फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया. अब सेमीफाइनल में जोकोविच की भिड़ंत कार्लोस अल्काराज से होगी. टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ इस जीत से नोवाक जोकोविच ऐसे सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक साल के भीतर सभी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हों. यह जोकोविच का यूएस ओपन में 14वां क्वार्टरफाइनल मैच रहा. इस मामले में उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ जिमी कॉनर्स (17) हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Hitesh Sanghvi (@hitesh412740) क्या IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी? एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने ना तो हामी भरी है और ना ही रिटायरमेंट से इनकार किया है. धोनी का कहना था कि फैसला लेने के लिए उनके पास अभी काफी समय बचा हुआ है और अपने करियर पर अगले सीजन से पहले फैसला लेंगे. धोनी को आईपीएल 2025 में घुटने की समस्या से जूझते देखा गया था. फिटनेस संबंधी समस्याएं धोनी को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले कहर बरपा रहा भारत का ये पड़ोसी देश, वनडे के बाद टी20 में भी मचाया धमाल

    टी20 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में 2 भारतीय; जानें विराट का नंबर

    High Scores In T20 Asia Cup: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के कई स्टार प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं है. टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए ये खिलाड़ी इस बार एशिया कप में नजर नहीं आएंगे. वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. एशिया कप पहले भी दो बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं. एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी एशिया कप 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इन दोनों टूर्नामेंट में मिलाकर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. वहीं टॉप 5 लिस्ट में कोहली के अलावा रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.  1- विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप टी20 में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है. विराट ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 90 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के जड़े लगाए थे. विराट ने इस इनिंग में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 2- बाबर हयात (Babar Hayat) हांगकांग चीन के खिलाड़ी बाबर हयात इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 2016 टी20 एशिया कप में 91 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 7 छक्के जड़े. बाबर के बल्ले से ये 122 रनों की पारी ओमान के खिलाफ आई थी. 3- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज़ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस बल्लेबाज ने 2022 टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 82 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में गुरबाज़ ने चार चौके और छह छक्के लगाए थे. 4- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रोहित ने एशिया कप 2016 में 90 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी, जिसमें रोहित ने सात चौके और तीन छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा की ये पारी बांग्लादेश के खिलाफ आई थी. 5- सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) बांग्लादेश के प्लेयर सब्बीर रहमान का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. श्रीलंका के खिलाफ सब्बीर ने 65 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी, जिसमें इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे. यह भी पढ़ें 2025 ने फैंस को खूब रुलाया, विराट-रोहित और मिचेल स्टार्क सहित 19 क्रिकेट ले चुके हैं संन्यास; देखें पूरी लिस्ट

    एशिया कप से पहले कहर बरपा रहा भारत का ये पड़ोसी देश, वनडे के बाद टी20 में भी मचाया धमाल

    श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया है. एशिया कप से ठीक पहले ये जीत श्रीलंकाई टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे. आखिरी ओवर तक चले मैच में श्रीलंका ने 4 विकेट शेष रहते जीत प्राप्त की. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 55 रनों की धुआंधार पारी खेली, बाकी काम डेथ ओवरों में कामिंदु मेंडिस ने कर दिया, जिन्होंने तूफानी अंदाज में 41 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट ने 81 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन उनकी पारी बेकार चली गई. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही क्योंकि पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने लगभग 10 के रन-रेट से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 96 रनों की सलामी साझेदारी हुई. मेंडिस ने 38 रन और निसांका ने 55 रनों का योगदान दिया. आखिरी 5 ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 58 रन बनाने थे, जो उसने 25 गेंदों में ही बना डाले. खासतौर पर कामिंदु मेंडिस विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और मात्र 16 गेंदों में 41 रन जड़ दिए. इस कैमियो पारी में उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए. वनडे सीरीज भी जीत चुकी है श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में भी परचम लहरा चुकी है. 3 मैचों की ODI सीरीज में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को उसी के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. खासतौर पर पथुम निसांका शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने वनडे सीरीज की सिर्फ 2 पारियों में 198 रन कूट डाले थे. अब पहले टी20 मैच में भी उन्होंने पचासा ठोक दिया है. निसांका ने अब तक जिम्बाब्वे दौरे पर खेली तीनों पारियों में कम से कम पचासा जरूर ठोका है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली पास या फेल? फिटनेस रिपोर्ट का रिजल्ट चौंका देगा; रोहित शर्मा पर भी बड़ा खुलासा

    एशिया कप की इस टीम में 18 विराट कोहली जैसे खिलाड़ी, हैरतअंगेज खुलासा आपको भी चौंका देगा

    Virat Kohli Fitness Comparison With Asia Cup Team: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी में से एक हैं. विराट डेली वर्क आउट करके और बेहतर डाइट प्लान फॉलो करके अपनी सेहत का खूब ख्याल रखते हैं. लेकिन भारत की हॉकी एशिया कप की टीम में ऐसे ही 18 धुरंधर शामिल हैं, जो कि विराट कोहली की तरह ही पूरी तरह फिट हैं. भारत की क्रिकेट टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच रहे पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने इंडिया टुडे से बातचीत में विराट कोहली और टीम इंडिया के हॉकी प्लेयर्स को लेकर अपनी बात रखी है. विराट कोहली जैसे 18 खिलाड़ी पैडी अप्टन इस समय भारत की हॉकी टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं. साउथ अफ्रीका के रहने वाले पैडी अप्टन ने क्रिकेट और हॉकी की तुलना करते हुए कहा कि 'दोनों खेलों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो फिटनेस लेवल का है'. पैडी ने आगे कहा कि 'टीम इंडिया के खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली ही हॉकी स्क्वाड की ट्रेनिंग डिमांड को पूरा कर सकते हैं'. पैडी अप्टन ने आगे कहा कि 'मैं दोनों टीमों की तुलना नहीं करना चाहता, क्योंकि दोनों ही बिल्कुल अलग खेल हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम आए और हॉकी टीम के साथ केवल आधा ट्रेनिंग सेशन करे और मुझे लगता है कि इसके बाद क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी फर्श पर लेटे होंगे'. पैडी अप्टन ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि विराट कोहली ही केवल इकलौते ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो आधे से ज्यादा ट्रेनिंग सेशन तक टिक पाएंगे. यही एक अंतर है जो मैंने दोनों टीमों के बीच देखा है. अगर फिटनेस की बात करें तो हॉकी टीम में 18 विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं भारत की क्रिकेट टीम में फिटनेस में केवल एक ही विराट कोहली हैं'. पैडी ने हॉकी प्लेयर्स को लेकर कहा कि 'मुझे ऐसी हाई-परफॉर्मिंग टीम के साथ जुड़ना अच्छा लगता है. मैं इनसे काफी कुछ सीखता हूं. मैं जब हॉकी की साइकोलॉजी को समझता हूं तब पता चलता है कि ये एक टीम स्पोर्ट है. क्रिकेट भी एक टीम स्पोर्ट है, लेकिन इससे ज्यादा वो व्यक्तिगत तौर पर भी खेला जाता है'. यह भी पढ़ें एशिया कप से पहले ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, टी20 बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में चार भारतीय

    किसके पास बचे हैं कितने पैसे? ऑक्शन में CSK, MI, DC या RR, कौन लगाएगा सबसे सबसे बड़ी बोली

    CSK, MI, RR या DC, आखिर SA20 ऑक्शन में कौन सबसे बड़ी बोली लगाएगा? लीग का चौथा सीजन बहुत रोमांचक सिद्ध होने वाला है. ऑक्शन में कुल 541 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, लेकिन स्लॉट सिर्फ 84 ही खाली हैं. जेम्स एंडरसन से लेकर शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों परम नीलामी में बोली लगने वाली है. दरअसल SA20 लीग में 6 टीम भाग लेती हैं, उन सभी का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी के पास है. SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स (CSK), MI केप टाउन (Mumbai Indians), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH), प्रिटोरिया कैपिटल्स (DC), पार्ल रॉयल्स (RR) और डरबन सुपर जायंट्स का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी LSG के पास है. किसके पास बचा है कितना पैसा? प्रत्येक टीम अधिकतम 19 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार कर सकती है. 84 खाली स्लॉट्स के लिए सभी 6 टीमों के पास कुल 64.87 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऑक्शन में सभी टीमों का सैलरी कैप 20 करोड़ रुपये का होता है, लेकिन टीमें पहले ही कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं, इसलिए उनके पास पूरी 20 करोड़ की रकम उपलब्ध नहीं होगी. प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा पैसा बचा है, जिसके पर्स में अभी 16.37 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं डरबन सुपर जायंट्स के पास 14.61 करोड़ रुपये और जोबर्ग सुपर किंग्स के पर्स में 10.56 करोड़ रुपये बचे हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास भी लगभग 10.5 करोड़ रुपए और पार्ल रॉयल्स के पास 7.20 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऑक्शन में MI केपटाउन के पास सबसे कम 5.72 करोड़ रुपये बचे हैं. प्रिटोरिया कैपिटल्स - 16.37 करोड़ डरबन सुपर जायंट्स - 14.61 करोड़ जोबर्ग सुपर किंग्स - 10.56 करोड़ सनराइजर्स ईस्टर्नकेप - 10.5 करोड़ पार्ल रॉयल्स - 7.20 करोड़ MI केप टाउन  - 5.72 करोड़ अब तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सबसे ज्यादा बार दो बार SA20 लीग का खिताब जीता है, जो अब तक तीनों बार फाइनल में पहुंची है. वहीं MI केप टाउन एक बार चैंपियन बनी है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली पास या फेल? फिटनेस रिपोर्ट का रिजल्ट चौंका देगा; रोहित शर्मा पर भी बड़ा खुलासा

    ICC Rankings: वनडे, टेस्ट और टी-20 में अभी कौन है नंबर-1 बल्लेबाज, ICC की रैंकिंग देखिए

    आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा है. टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर अन्य दोनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भारतीय हैं. वनडे में शुभमन गिल और टी20 में अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. वनडे में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं. टी20 में अभिषेक के आलावा एक और भारतीय टॉप 5 में शामिल है. आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रुट नंबर-1  इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनकी 908 रेटिंग हैं, दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही प्लेयर हैं जबकि टॉप 5 में एकमात्र भारतीय के रूप में यशस्वी जायसवाल हैं, जो लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. दुनिया के नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज हैं शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. कप्तान रोहित शर्मा 756 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं, चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेरिल मिशेल 5वें स्थान पर है. टी20 बल्लेबाजों में टॉप पर अभिषेक शर्मा भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बादशाहत बनाई. उन्होंने पिछले साल ही टी20 में डेब्यू किया, इस साल फरवरी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये किसी भी भारतीय द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. वह अभी आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर टी20 बल्लेबाज हैं, जो एशिया कप में उनके मनोबल को बढ़ाएगा. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा हैं, वह भी एशिया कप स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं. तिलक तीसरे नंबर पर खेलते हैं. आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 804 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट, चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं. कुछ दिन पहले तक नंबर-1 पर रहने वाले ट्रेविस हेड पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. अभिषेक शर्मा ने हेड को हटाकर ही नंबर-1 का स्थान हासिल किया था.